भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की शिमला जिला कमेटी हाल ही में रोहड़ू के चिड़गांव तहसील के शिष्टवाड़ी, डुंगयानी व चिढ़गांव में हुए अग्निकांड में प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती है और इसमे एक बुजर्ग व एक युवक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करती है तथा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रभावित परिवारों को इस संकट की घड़ी में समय रहते उचित राहत प्रदान करे।
प्रशासन के अनुसार आज शिष्टवाड़ी गांव में हुए अग्निकांड में 7 मकान जल कर राख हुए हैं जिससे 11 परिवार बेसहारा हो गए हैं और एक युवक की इसमें मृत्यु हो गई है। चिढ़गांव क्षेत्र की जनता लम्बे समय से मांग कर रही है कि इस दूरदराज क्षेत्र में बहुत से गांव है और यहाँ एक अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए। यदि इस क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र होता तो शायद इस क्षति को कम किया जा सकता था। सी.पी.एम. प्रदेश सरकार से मांग करती है कि चिढ़गांव में तुरन्त प्रभाव से अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
