अच्छी खबर : पुलिस महानिदेशक (DGP ) संजय कुंडू की कोरोना जाँच रिपोर्ट नेगीटीव आयी है
दिनांक १/६/२०२० को एक व्यक्ति पुलिस मुख्यालय आये थे, और उसी दिन दिल्ली चले गए, और तत्पश्चात् वहीं रहे। अब यह ज्ञात हुआ है कि ८/६/२०२० को वह दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गये। ९/६/२०२० को उन की मृत्यु हो गयी। पुलिस विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल सरकार के स्थापित प्रोटोकॉल एवं परामर्शों का पालन कर रहा है। इसलिए पूरी एहतियात बरतते हुए, जिन जगहों पर वह व्यक्ति गए थे, उन को सैनिटाइज़ कर के सील किया गया है। अधिकारी तथा अन्य कर्मी जो उस व्यक्ति के संपर्क में आये हो सकते हैं, उन तो सेल्फ़ क्वारंटाईन किया गया है, और जब तक उन के कोरोना नेगेटिव नतीजे नहीं आ जाते तब तक वह सेल्फ़ क्वारंटाईन में ही रहेंगे। कुल मिला कर ज़िला शिमला की मेडिकल टीम ने पुलिस मुख्यालय से ३० अधिकारियों एवं कर्मियों के सैंपल (नमूने) लिए हैं।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की कोरोना जाँच का नतीजा नेगेटिव आया है।