Kullu रोहतांग टनल
हिमाचल प्रदेश में हाल की में हुए अटल टनल रोहतांग के उद्धघाटन के बाद देशभर से पयर्टक टनल का दीदार करने पहुंच रहे है। कुछ वाहन चालक तो मनाली अटल टनल की ओर जाते ही पलचान पुलिस चेक पोस्ट पार करते ही फेसबुक में लाइव हो रहे हैं और मस्ती में सभी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। सैलानियों द्वारा टनल के अंदर हुड़दंग करने की घटना के बाद टनल के दोनों छोर में पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। लेकिन टनल के बाहर हादसों का क्रम अभी भी जारी है।
आज सुबह के समय एक पयर्टकों की वहान फेसबुक में लाइव चला रहे थे उसी दौरान कार हादसे की शिकार हो गई है। और कार में बैठे दो लोगों को हल्की चोटें आई है। पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया ट्रैफिक सहित कोविड-19 के निदेर्शों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।