अनिल हैडली बने एनयूजे इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  शिमला कोर कमेटी बैठक में लिए गए कई निर्णय

अनिल हैडली बने एनयूजे इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिमला कोर कमेटी बैठक में लिए गए कई निर्णय


शिमला, 11 मार्च।
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया हिमाचल इकाई ने संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नई नियुक्तियां की है। इसमें शिमला के वरिष्ठ पत्रकार अनिल हैडली, धर्मशाला के अशोक महाजन, मंडी के रितेश चौहान , चंबा के विशाल आनंद व कुल्लू के दविंद्र ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तैनात किया है। इसके अलावा शिमला के दिनेश अग्रवाल को प्रदेश सह-सचिव व जगमोहन शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री रुप किशोर व प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि यह सारी नियुक्तियां प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में शिमला में हुई कोर कमेटी बैठक के दौरान की गई। कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए जिमसें हर महीने अलग अलग जिलों में बैठकें करके संगठन को मजबूत करने प्रण लिया गया। आगामी वित्त वर्ष से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का आगाज किया जाएगा जिसकी शुरुआत हमीरपुर, चंबा और लाहौल स्पिति से होगी। वर्तमान में तीन सौ से ज्यादा सदस्य एनयूजे इंडिया के साथ जुड चुके हैं। संगठन में जिला व उपमंडल स्तर पर इकाईयों का गठन किया जा रहा है। शिमला कोर कमेटी बैठक में एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, हेमंत शर्मा, सुमित शर्मा, ठाकुर जितेंद्र सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष सीमा शर्मा, शांति स्वरुप गौतम, रोहित गोयल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैपशन-अनिल हैडली फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *