केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को हाईकमान ने अचानक से दिल्ली तलब कर लिया है। यह बुलावा तब आया है जब हिमाचल सरकार में मंत्री मंडल में बदलाव का शोर मचा हुआ है। अनुराग सोमवार सुबह ही पहली फ्लाइट से दिल्ली निकल जाएंगे। दस नवम्बर को बिहार के चुनावी नतीजे आएंगे तो मध्य प्रदेश सरकार का उपचुनावों में भविष्य भी तय होना है। अनुराग ठाकुर ऐसे वक्त में हमेशा संकटमोचक की भूमिका में रहते आए हैं। इस वजह से सियासी माहिर उनके अचानक बुलावे को अलग-अलग तरीके से परख रहे हैं।राष्ट्रीय परिपेक्ष में माहिर यह मान रहे हैं कि हो सकता है कि बिहार में आरजेडी से मिली जबरदस्त टक्कर मिलने के एग्जिट पोल से अनुराग को कोई अहम जिम्मा दिया जा सकता है। मध्यप्रदेश में भी अनुराग ठाकुर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है असली वजह क्या होगी इस पर से जल्दी पर्दा उठ जाएगा
गौरतलब है कि 7 नवम्बर यानी पिछले कल ही खुद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दिल्ली गए थे और उनकी मुलाकात भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों से हुए हैं आज शाम केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को दिल्ली बुलाना माना ये भी जा रहा है अनुराग ठाकुर को पीएमओ से ये बुलावा आया है अनुराग का 9 नवम्बर को हमीरपुर और नादौन में तय कार्यक्रम था लेकिन वो रद्द करना पड़ा है