हिमाचल में पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की 750 मिलीलीटर की पानी की बोतल दी जाएगी। सरकार स्कूलों में पहली बार यह बोतलें वितरित रही है। प्रदेश के सभी जिलों के उपनिदेशक कार्यालयों में बोतलों का स्टॉक पहुंच गया है। इन बोतलों में से प्रत्येक की बाजार में कीमत 198 रुपये है। प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल न हो, इस उद्देश्य से इन बोतलों का आवंटन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग को सरकार की तरफ से निर्देश मिलते ही बोतलों का आवंटन किया जाएगा। विभाग की ओर से पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को यह बोतल दी जानी है।
प्लास्टिक की बोतलों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से यह कवायद शुरू की गई है। इसी के मद्देनजर सरकार ने स्टील की बोतलें बांटने का निर्णय लिया है। इन बोतलों में छात्र स्कूल में पानी लाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पहली बार पानी की बोतलों का आवंटन किया जा रहा है। जैसे ही सरकार की तरफ से आवंटन शुरू करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। स्कूली बच्चों को बोतलें दे दी जाएंगी। वहीं इस योजना के जिला समन्वयक राजेश हमदर्द ने कहा कि स्टॉक विभाग के पास पहुंच गया है।