12 मार्च को धर्मशाला  क्रिकेट मैच पर भी कोरोना वाईरस का साया,मुख्यमंत्री ने कहा संदिग्ध की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा

12 मार्च को धर्मशाला क्रिकेट मैच पर भी कोरोना वाईरस का साया,मुख्यमंत्री ने कहा संदिग्ध की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा

धर्मशाला में 12 मार्च को भारत-साउथ अफ्रीका वन डे मैच खेला जाना प्रस्तावित है। हिमाचल में 3 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ आने के बाद इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बड़ी मुशकत के बाद हिमाचल को ये मैच मिला है।अब इस बीच कारोना वायरस मैच पर ख़लल डाल सकता है। धर्मशाला में तिब्बती समुदाय के लोगों की संख्या भी ज़्यादा है जो कि तिब्बत और चीन  आते जाते रहते हैं। ऐसे हालातों में क्रिकेट मैच पर संशय बरकरार है।, धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले मैच को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ आए हैं उनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जब रिपोर्ट आएगी उसके बाद मैच पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अभी भारत -साउथ अफ्रीका एक दिवसीय मैच के लिए वक़्त है। इसलिए जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला नहीं लिया जायेगा। उस वक़्त के हालात हिसाब से मैच पर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है प्रदेश में इकलौता अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड धर्मशाला में है इस बार आई पी एल का भी कोई भी मैच नही मिला है अगर ये मैच भी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के हाथों से गया तो भारी नुकसान हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *