हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 29 वर्षीय व्यक्ति हाल ही दिल्ली में लौटा है। यह नूरपुर का रहने वाला है जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खनियारा का रहने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 249 पहुंच गया है। कोरोना के 177 सक्रिय मामले हो गए हैं। अब तक 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पांच की मौत हुई है।
