शिमला. हिमाचल प्रदेश के अगले डीजीपी कौन होंगे, इसका फैसला आज हो जाएगा. दिल्ली में आज यूपीएससी की बैठक हुई है. इसमें तय हुआ है कि हिमाचल पुलिस का मुखिया कौन होगा. दिल्ली में होन जा रही इस बैठक में हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची भी मौजूद रहे. फिलहाल, मौजूदा समय में सीता राम मरडी हिमाचल पुलिस प्रमुख हैं, लेकिन वह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. गौरतलब हैं कि सीता राम मरडी ने जनवरी 2018 में पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाला था.
सीता राम मरडी के रिटायर होने के बाद हिमाचल का अगला डीजीपी कौन होगा, इसे लेकर चार नाम रेस में हैं. हिमाचल से डीजीपी के पद के लिए लिए चार अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा गया है. इसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, डीजीपी जेल सोमेश गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात संजीव रंजन ओझा और तपन कुमार डेका का नाम शामिल है. हालांकि, संजय कुंडू रेस में सबसे आगे हैं.इसका कारण ये भी है कि संजय कुंडु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबसे करीबी है हालांकिडीजीपी जेल सोमेश गोयल, पहले भी डीजीपी रह चुुके है लेकिन संजय कुंडु बनना लगभग तय माना जा रहा है
