आज महाराष्ट्र के थाने से ट्रेन से 580 हिमाचली पहुंचे,सभी को इंस्टुशनल क्वारंटीन भेजा गया

आज महाराष्ट्र के थाने से ट्रेन से 580 हिमाचली पहुंचे,सभी को इंस्टुशनल क्वारंटीन भेजा गया

लॉकडाउन कफ्र्यू के कारण बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लेकर रविवार को एक और विशेष ट्रेन सुबह 5.40 बजे ठाणे (महाराष्ट्र) से पठानकोट के चक्की बैंक स्टेशन पर पहुंची। यह ट्रेन 5 घंटे देरी से पहुंची। स्टेशन पहुंचने पर एडीएम डॉ. एमआर भारद्वाज समेत कई अधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया। यह ट्रेन शुक्रवार को ठाणे से रवाना हुई थी।स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद प्रशासन ने फूड पैकेट, फ्रूट, जूस  व पानी की बोतलें दीं। सभी लोगों को एचआरटीसी की 28 विशेष बसों से जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इनमें कांगड़ा जिला के 245, हमीरपुर के 101, मंडी के 67,  ऊना के 47,  बिलासपुर के 34, चंबा के 26, शिमला के 20,  सोलन के 15, सिरमौर के 16, कुल्लू जिला के 6 और किन्नौर के 3 लोग शामिल हैं। एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला के लोगों को परौर में बनाए गए संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *