केलांग
प्रदेश के लाहौल घाटी में सामरिक दृष्टि से अति महत्वूपर्ण अटल टनल के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया से डेढ़ मिनट बातचीत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजाकिया लहजे में पठानिया से कहा कि 1996 में तुम बहुत दुबले पतले हुआ करते थे। अब तुम ठीक लग रहे हो प्रधानमंत्री ने डेढ़ मिनट के दौरान राकेश पठानिया से 1996 में नूरपुर में हुए उपचुनाव को लेकर भी अल्प बातचीत की। हिमाचल भाजपा प्रभारी रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पुरानी यादों को ताजा किया। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी बड़ी शख्सियत ने मुझे स्नेह दिया आज “मेरी जिंदगी सफल हो गई, “ये मेरे जैसे व्यक्ति के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं जो जिंदगी के यादगार पल है