सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं इसके साथ ही लोग कोरोना से जंग भी जीत रहे हैं। जिला सोलन में रविवार को नए चार कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 258 सैम्पल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए गए दो लोग चंडी से हैं। ये यहां पर एक कोल्ड स्टोर में काम करते हैं। ये लोग बाहरी राज्यों से पास लेकर आए हुए थे और शिफ्ट में काम कर रहे थे। तीसरा युवक नालागढ़ क्षेत्र का है और पिंजोर से आया था। पिछले कल ही ये नालागढ़ पहुंचा था। चौथा व्यक्ति परवाणु से है ये हैदराबाद से आया था और यहां पर इसको इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था। जहां से इसके सैंपल लिए गए थे।
