आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 2022 होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी अपील जारी कर दी है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फ़ोटो लगी इस अपील में दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है बिजली ,पानी ,मुफ्त मोहोला क्लीनिक व अन्य कई तरह के प्रोलभन दिए गए है और 23 फरवरी से 23 मार्च तक प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है
गौरतलब हैं कि दिल्ली में बीजेपी व कांग्रेस को पस्त कर 62 सीटे जितने वाली आम आदमी पार्टी के हौसले अभी बुलन्दियों पर है इसी जोश में पार्टी अन्य राज्यों जहाँ पर अभी पार्टी का संघठन तक नही है दाव आजमाने की तैयारियां कर रही हैं