हिमाचल प्रदेश इंजीनियरिंग एसोसीएशन Er R K Sharma को हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड का Managing Director बनाने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री श्रीजय राम ठाकुर जी का आभार ब धन्यवाद करती है। साथ ही मुख्य मंत्री जी से आग्रह करती है जिस तरह पहले की तरह बिजली बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजिनीरसको हिमाचल प्रदेश पावर ट्रैन्स्मिशन लिमिटेड का Managing Director लगाया जाता रहा है इस बार भी हिमाचल प्रदेश पावर ट्रैन्स्मिशन कॉर्परेशन लिमिटेड मैं बिजली बोर्ड के वरिष्ठ director को हिमाचल प्रदेश पावर ट्रैन्स्मिशन कॉर्परेशन लिमिटेड का Managing Director लगाया जाय। इससे बिजली बोर्ड के इलेक्ट्रिकल engineers को निचले स्तर तक पदोन्नति के अवसर प्रधान हींगें
