हिमाचल में राज्यसभा की खाली हुई एकमात्र सीट के लिए इन्दु गोस्वामी ने आज अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है। कांगड़ा को तरज़ीह देते हुए भाजपा ने विप्लव ठाकुर की जगह महिला को राज्यसभा भेजने का फ़ैसला लिया। पीएम मोदी के हिमाचल प्रभारी रहते इन्दु गोस्वामी भाजपा में काफ़ी सक्रिय रही। जिसका ईनाम उन्हें विधानसभा की टिकट और अब लोकसभा में सीट मिली है। इन्दु गोस्वामी ऐसी महिला है जो हिमाचल से 9वीं बार राज्यसभा जा रही है। उनके नामांकन के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार समेत मंत्री व नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए वह प्रदेश और अलाकमान का धन्यवाद करती हैं। वह नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगी। संसद में वह हिमाचल की आवाज़ उठाते हुए विकास की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा की पार्टी में रहकर ईमानदारी से जो भी दायित्व सौंपा गया उसको आज तक निभाया