पिछले तीन दिन से लगातार खराब चल रहे मौसम के चलते जहां मैदानी इलाकों में लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है तो ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है ताजा बर्फबारी के बादसे कुफरी, खड़ापथर, नारकंडा व खिड़की में सड़केंअभी बन्द है। शिमला पुुुलिस ने एडवाजरी जारीी की है कि ऐसे में वाहन चलाने का जो खिम न उठाए ,जल्द सड़के खुल जाकेेयी
