एक दिन में कोरोना प्रभावित देशों से 77 लोग आए हिमाचल प्रदेश

एक दिन में कोरोना प्रभावित देशों से 77 लोग आए हिमाचल प्रदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस प्रभावित देशों से पिछले 24 घंटे में 77 लोग आए हैं। वहीं, अभी तक हिमाचल में विदेशी और स्थानीय लोगों सहित 823 आए हैं। जिसमें से 283 लोगों को 28 दिन की निरागनी के बाद घर भेज दिया था, जबकि 100 लोग हिमाचल छोड़कर वापिस जा चुके हैं।

सूबे के कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 427 लोग आए हैं, जिसमें 106 लोगों की निगरानी पूरी हो चुकी है और 230 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं। पूरे प्रदेश में अभी बाहर से आए 431 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अभी तक कांगड़ा जिला में ही पांच संभावित मरीजों के सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें दो सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि पहले सिर्फ चिन्हित 19 देशों से आए लोगों को निगरानी में रखा जा रहा था, लेकिन अब किसी भी देश से आए स्थानीय या विदेशी पर्यटक को निगरानी में रखा जा रहा है। संदिग्ध को अस्पताल में, जबकि सामान्य व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है।

किस जिले में कितने लोग

जिला – बाहर से आए लोग – निगरानी पूरी -होम आइसोलेशन
बिलासपुर . 26 13 11
चंबा . 15 6 9
हमीरपुर . 45 13 20
कांगड़ा 427 106 230
कुल्लू 10 10 0
मंडी 38 13 24
शिमला 126 70 54
सिरमौर 24 16 8
सोलन 83 19 63
ऊना . 26 17 9
किन्नौर . 3 0 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *