एस जे वी एन के सी एम डी एन एल शर्मा को सी बी आई पी अवार्ड 2020 मिला

एस जे वी एन के सी एम डी एन एल शर्मा को सी बी आई पी अवार्ड 2020 मिला

शिमला। नई दिल्ली 19 फरवरी 2020

एस जे वी एन लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत कम्पनी के सी बी आई पी 2020 से सम्मानित किया गया ये सम्मान केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार रत्न लाल कटारिया ने नंदलाल शर्मा चेयरमैन व प्रबन्ध निदेशक एस जे वी एन को नई दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया

नंद लाल शर्मा ने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं के रखरखाव और उत्पादन के लिए नए बेंच मार्क स्थापित किये गए है तथा नवीनतम स्टे्ट आफ आर्ट टेक्नोलॉजी के उपयोग और गाद की समस्या से निपटने के लिए किए गए स्मार्ट समाधानों से राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए यह अवॉर्ड प्रदान किया गया, उन्होंने कहा कि विधुत स्टेशनो में वर्तमान वित्त वर्ष में 9100 मिलियन यूनिट उत्पादन की तुलना में एस जे वी एन ने चालू वित्त वर्ष में 9270 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 में एस जे वी एन की वित्तीय स्थिति 2908.99 करोड़ राजस्व 1364.29 करोड़ के शुद्ध लाभ के साथ उत्कृष्ट रही है उन्होंने कहा कि 2030 तक 12000 हजार मेगावाट औऱ 2040 तक 25000 हजार मेगावाट स्थापित विकास की परिकल्पना हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *