शिमला। आज कसुम्पटी बज़ार व्यापार मण्डल कि बैठक लक्ष्मी नारयण मंदिर में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापार कसुम्पटी मण्डल के 120 व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से राजेश शर्मा (राजी )को व्यापार मण्डल कसुम्पटी का निष्पक्ष प्रधान चुना गया। बैठक में कार्यकारिणी के लिए वीरेन्द्र वर्मा, व मूल चंद शांडिल को उप प्रधान चुना गया जयराम शर्मा उर्फ़ (गोल्डी) को जनरल सेक्टरी, मोन्टु केशियर, व मीडिया प्रभारी राजेश सैनी व ऑडिटर राजकुमार (raju) एडमिन देवेश कुमार चुने गए। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
