पालमपुर मैं बिजली की समस्या का कोई समाधान नहीं है पालमपुर में जितनी बिजली जाती हैं शायद ही किसी और शहर या कस्बे या गांव में जाती होगी। यहां के उपभोगता बिजली कट से बहुत परेशान हैं पालमपुर के साथ लगते इलाकों में कल रात से ही बिजली गायब है लगभग 18घंटे हो गए हैं और बिजली का नामोनिशान नहीं ,जो लोग वर्क फ्रॉम कर रहे हैं उन्हें बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कुछ लोगों की तो बिजली ना होने के कारण लेपटॉप बगैरा नहीं चल पा रही जिससे उनकी नौकरी के खत्म होने का भय सता रहा है । विद्युत विभाग से जब संपर्क साधा जाए तो उनके हर रोज नए बहाने होते हैं। लोगों मांग है कि पालमपुर में बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जाए जिसे लोग परेशानी से बचें और लोगों की नौकरियां समाप्त ना हो
