काँगड़ा में आज 3 कोरोना पॉजिटीव के नए मामले आये,जानिए पूरी ख़बर

काँगड़ा में आज 3 कोरोना पॉजिटीव के नए मामले आये,जानिए पूरी ख़बर

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कांगड़ा जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। नए मामले पंचरुखी, पपरोला और मझेरना से संबंधित है। कांगड़ा में अब संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने नए मामलों की पुष्टि की है। संक्रमितों में पंचरुखी पुलिस स्टेशन में तैनात एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस कर्मी के संक्रमित होने का प्रदेश में यह पहला मामला है। 

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 62 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 21628 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 7345 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 11269 से अधिक लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *