कांगड़ा। जिला में 4 कोरोना के नए मामले आए हैं। इनमें सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों से जुड़ी है। एक व्यक्ति टिहरी खुंडियां, 1 रामनग़र, 1 लंबागांव और 1 ज्वाली का रहने वाला है। ये सभी लोग क्वारंटीन में थे जिनकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव पाई गई हैं। इन सभी मरीज़ों को डीसीसीसी डाढ शिफ्ट कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग की दोपहर को जारी की गई रिपोर्ट में कांगड़ा में 50 मामले एक्टिव बताए गए थे।
