प्रदेश के कांगड़ा जिला में 2 और कोरोना केस आए है। एक जयसिंहपुर से 41 वर्षीय व्यक्ति औऱ दूसरा पालमपुर के अपर खैरा का 55 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। काँगड़ा में आज की कुल कांगड़ा जिला की संख्या 13 हो गई है। ये व्यक्ति 18 मई को चेन्नई से लौटे हैं औऱ ज्वालामुखी में क्वारंटीन है। साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हो गई है जबकि कुल मामले 106 हो गए हैं। इससे पहले सुबह में कांगड़ा में 11 मामले आए हैं, जिसकी संख्या अब 13 हो गई है। पूरे हिमाचल में आज बात की जाए तो अब तक।आज के दिन 14 पॉजिटीव केस आए है और अभी रात तक अन्य रिपोर्ट का इंतजार है
