काँगड़ा में 3 कोरोना पॉजिटीव मामले आए,आज अब तक कांगड़ा में 4 केस, सभी दिल्ली से लौटे हैं

काँगड़ा में 3 कोरोना पॉजिटीव मामले आए,आज अब तक कांगड़ा में 4 केस, सभी दिल्ली से लौटे हैं

काँगड़ा
कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के तीन और नए मामले सामने आए हैं। 4 जून को दिल्ली से लौटा लंबागांव का 27 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक आलमपुर में संस्थागत क्वारंटाइन में था। बैजनाथ क्षेत्र का 46 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है। व्यक्ति 28 मई को दिल्ली लौटा है। बैजनाथ में ही संस्थागत क्वारंटाइन में था। महाकाल बैजनाथ का 32 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक भी 29 मई को दिल्ली से लौटा है और बैजनाथ में संस्थागत क्वारंटाइन में था। डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि तीनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कांगड़ा में अब तक चार नए मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले ज्वालामुखी क्षेत्र का एक ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया है। व्यक्ति घलौर क्षेत्र से संबंधित है। इन मामलों के साथ कांगड़ा जिला में आंकड़ा 105 हो गया है। एक्टिव केस 54 हो गए हैं। अब तक 50 मरीज ठीक हुए हैं और की मृत्यु हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *