जिला कांगड़ा राम भरोसे , कांगड़ा के साथ प्रदेश सरकार का भेदभाव।
SHIVA ,BRICS , MID HIMALAYAN PROJECT, हॉर्टिकल्चर प्रोजेक्ट , और अन्य प्रोजेक्ट का पैसा कांगड़ा से मंडी को भेजा जा रहा हैं ।
15 विधायक देने वाले कांगड़ा जिला में केवल दो मंत्री वर्तमान सरकार में है उसमें से भी एक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आता हैं।जिस तरीक़े से वर्तमान सरकार द्वारा हिमाचल के सबसे महत्वपूर्ण ज़िले की अनदेखी हो रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा श्री वीरभद्र सिंह जी के शासनकाल में जिला कांगड़ा में अभूतपूर्व विकास करवाया गया जिसमें धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा दिया गया,विधानसभा का गठन करवाया गया,मिनी सचिवालय बनाया गया और कई करोड़ों के विकास कार्य हर इलाक़े में करवाए गए।
हमारा इस इलाक़े के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से निवेदन की क्षेत्र और प्रदेश हित को मद्देनज़र रखते हुए आप अपनी आवाज़ को बुलंद करना शुरू करे।