काँगड़ा से आज अच्छी खबर 4 कोरोना पॉजिटीव स्वस्थ हुए,जानिए पूरी खबर कौन कौन कंहा से हैं

काँगड़ा से आज अच्छी खबर 4 कोरोना पॉजिटीव स्वस्थ हुए,जानिए पूरी खबर कौन कौन कंहा से हैं

कांगड़ा।
कांगड़ा में सोमवार को जहां कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए हैं। सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैजनाथ में भर्ती कांगड़ा जिला के चार कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। ठीक होने वालों में कांगड़ा के घुरकड़ी, सुलह विधानसभा क्षेत्र के ककड़ैं, फतेहपुर के गोलवां और नूरपुर के जौंटा के व्यक्ति शामिल हैं। इन लोगों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

गौरतलब हैकि जिला कांगड़ा में कुल मरीजों का आंकड़ा 53 हो गया है। 35 का इलाज चल रहा है, 17 ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले सुबह जिला कांगड़ा में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ये दोनों डाढ़ के रहने वाले हैं और 21 मई को अहमदाबाद से लौटे हैं। वहीं हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 209 हो गया है। इसके अलावा प्रदेश में 142 एक्टिव केस हैं। अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *