कांगड़ा हिमाचल में संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। बैजनाथ में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस बात की पुष्टि सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने की है।उन्होंने बताया कि बैजनाथ में तीन युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद इन तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी के साथ इन्हें सात दिन के सख्त होम क्वारंटाइन का पालन करने को कहा गया है। सोमवार को भी दो दो कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
