मण्डी-पठानकोट एनएच पर आज 53 मील के रोड ऐक्सिडेंट हुआ जिसमे दो लोगो की मौत व एक घायल है।
सूत्रों के मुताबिक कार(HP37-F-6855) पालमपुर से काँगड़ा की ओर आ रही थी वहीं पेड से टकरा कर सड़क किनारे दुकान के बरामदे में जा घुसी। मौके पर आस पास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा।
