हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनाए जाने पर यशपाल तनाईक ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्री मति सोनिया गांधी जी, हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी व सी डबल्यू सी सदस्य श्री मति रजनी पाटिल व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलदीप राठौर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हे जो जिम्मेवारी दी गई है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ।उन्होंने संतुलित कार्यकारणी बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान व प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का युवाओं तथा अनुभवी लोगों का समावेश है गौरतलब रहे कि यशपाल तनाईक चोपाल विधानसभा के दुर्गम कुपवी तहसील से समबन्ध रखते हैं तथा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष व पुर्व में पंचायत समिति के अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रह चुके हैं ।
