कांगड़ा। टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस के 2 मामलों की पुष्टि होने के बाद सरकार सकते में आ गई है, पूरे जिले में धारा 144 लागू करने के बाद अब कांगड़ा के सभी सरकारी दफ्तरों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है साथ ही स्कूलों में चल रही बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
बता दें कि बीते कल कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोना वायरस से 2 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इनके परिजनों को भी निगरानी में रखा जा रहा है तथा उन लोगों की भी जांच की जा रही है जो इन दो लोगों के संपर्क में आए थे। संक्रमण और अधिक न फैले इसके लिए सरकार ने धारा 144 लागू कर हर सरकारी दफ्तर और स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।