
कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के चवाई- दलाश मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे में एक कार 600-700 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दो दोस्त करार में सवार हो कर जा रहे थे कि चवाई से आधा किलोमीटर पीछे ग्लाढानाल में रात 12 बजे के करीब उनकी कार खाई में गिर गई। लोगों इस हादसे का पता सुबह चला। उन्होंने जब गाड़ी के गिरे हुए देखा तो घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। खाई में गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई है। दोनों घायलों का इलाज आनी अस्पताल में चल रहा है।