ग्राम पंचायत नोहरा-बौरा तहसील कुपवी के अंतर्गत ग्राम बौरा मे वर्षा शालिका के लिए 2018 मे 1,37,000 रुपये सरकार ने स्वीकृत किए हैं लेकिन प्रशासन और ठेकेदारों की लापरवाही से इस वर्षा शालिका का कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ है लोगो को वर्षा शालिका ना होने से बहुत परेशानी हो रही है लोगो ने प्रशासन और ठेकेदारों को काफी बारी इस बारे मे अवगत करा दिया है कि आप वर्षा शालिका का कार्य शुरू करे लेकिन इन लोगो के कानों में अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है अगर ये अब भी जल्दी से कार्य को शुरू नहीं करते हैं तो जनता अब मजबूरी में उग्र आंदोलन करने को तैयार है
