एक दिवसीय प्रवास कोटा,राजस्थान पहुँचे केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने स्थानीय इनकम टैक्स व जीएसटी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई फेसलेस असेसमेंट ,फ़ेसलेस अपील व कोरोना आपदा के दौरान करदाताओं को दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।इसके अतिरिक्त उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम् बिरला जी के स्वर्गीय पिता के रस्म पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
