शिमला,,,गुम्मा में आज पीएस कोटखाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। संतोष खत्री नेपाली मज़दूर कोटखाई के गुम्मा में अपने साथी मज़दूरों के साथ टिपर HP-63 -6435 से रेत के कट्टे उतार रहे थे। सारे कट्टे उतारने के बाद जब आखिरी कट्टे को संतोष ने उठाया तो अचानक टिपर का पिछला हिस्सा (ढाला) उठ गया जिसकी चपेट में मज़दूर भी आ गया। जिसको कोटखाई अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मज़दूर को मृत घोषित कर दिया।
