शिमला।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को 100 सैंपलों जांचे गए थे हो नेगेटिव रहे हैं। वहीं, रविवार को 159 सैंपल जांचे गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। शनिवार को हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए थे। जो ऊना जिला से थे। इसके बाद कोई नया केस सामने नहीं आया है। रविवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए सीआरआई कसौली में 47, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में 47 और आईजीएमसी में 6 सैंपल जांच के लिए आए थे।गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक 1213 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 1181 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 32 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। 15 एक्टिंग केस अस्पतालो में है 12 की ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गयी है 4 हिमाचल से बाहर के अस्पताल में भर्ती हैं 1 तिब्बती मूल के व्यक्ति की मौत हो गई थी इसके अलावा अब 5637 लोग निगरानी में रखे जा चुके हैं। इसमें से 3486 का निगरानी पीरियड पूरा हो चुका है। 2151 अभी होम क्वारंटाइन व आइसोलेशन में हैं।प्रदेश में कोरोना पोजिटिव केस वाले क्षेत्र हॉट स्पॉट घोषित किये गए है ऐसे क्षेत्रों में पूरी तरह से नजर रखी जा रही है