कोरोनाकाल में हिमाचल प्रदेश को मिले 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर: डॉ रमेश

कोरोनाकाल में हिमाचल प्रदेश को मिले 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर: डॉ रमेश

केन्द्र सरकार से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये हिमाचल प्रदेश को मिले 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर,
यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है, इस मशीन से मरीज को कहीं भी आपातकालीन स्थिती में ऑक्सीजन दी जा सकती है,
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ऑक्सीजन के भारी भरकम सिलिंडरों को उठाने में और भरने में काफी कठिनाई रहती है,
इस कठिन दौर में एक साथ 500 ऑक्सीजन कनसंटरेटर का मिलना प्रदेश के लिए बहुत बड़ा उपहार है, जो कोरोना काल में तो काम आयेगा ही,बाद में भी यह मशीनें वर्षों तक उखड़ती साँसों को ऑक्सीजन देती रहेंगी,डॉ रमेश उप निदेशकस्वास्थ विभाग ( हि प्र) ने पुुष्टि की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *