हिमाचल प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान अब 31 मई की बजाय 15 जून तक बंद रहेंगे।आज शनिवार को सरकार ने पहली जून से लॉकडाउन-5 शुरू होने से पहले ही स्कूलों में छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी। बता दें संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाए स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। ऐसे में 15 जून तक स्कूल खोलना संभव नहीं है।
