हिमाचल में आज कोरोना वायरस को लेकर 83 सैंपल जांच को लिए गए थे। इसमें से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही 50 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, कांगड़ा के 10 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोलन जिला में 11 सैंपल नेगेटिव आए हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने दी है। इसमें टांडा में 32 सैंपल जांच के लिए आए हैं। वहीं, आईजीएमसी में 40 सैंपल और कसौली में 11 सैंपल जांच के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि आज से सीआरआई कसौली की प्रयोगशाला में भी कोविड 19 के नमूनों की जांच शुरू गई है। यहां पर 11 नमूनों की जांच के लिए आएं हैं। उन्होंने बताया कि आज नमूनों को मिलाकर कुल 456 लोगों की जांच की जा चुकी है। अभी तक प्रदेश में कुल 4458 लोगों को निगरानी में रखा गया है और जिनमें से 2013 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है एवं स्वस्थ्य हैं गौरतलब है कि पिछले दिनों लगातार दो दिन पॉजिटिव मामले आये जिनमे 7 सोलन जिला के नालागढ़ व बद्दी से और पिछले क्ल 1 मामला पॉजिटिव कांगड़ा से आया था लेकिन आज कोई मामला अभी तक पॉजिटिव नही आया है
