हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को हमीरपुर व कांगड़ा में कोरोना पाजिटिव मामले आने का बाद आज सुबह मंडी में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। ये ,भी लोग मुबई से वापस आए थे और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए थे। इन में से एक की छाती में दर्द होने के होने के कारण उसे नेर चौक मेडिकल कटलेज शिफ्ट किया गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 लोगों में तीन जोगिंद्रनगर क्षेत्र व एक सरकाघाट से है।डीसी मंडी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने 4 मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि एक पहले से ही मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन है बाकी तीन मरीजों को आज मेडिकल कालेज शिफ्ट किया जाएगा।
मंडी जिला में अभी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 11 हो गई है। इसमें से 8 एक्टिव केस है। 2 उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि एक युवक की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के परिवारों में वायरस नहीं पाया गया है। इससे पहले 20 मई को जिला में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले आए थे। इनमें से एक ऊना से आई थी, बाकी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। इन सभी के परिवारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे । जांच में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके साथ ही हिमाचल में कुल आंकड़ा 172 हो गया है। एक्टिव केस 110 हैं। 59 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। ठीक होकर घर चले गए हैं। गोोोतलब है कि। हिमाचल में स्कक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है आज केबिनेट की बैठक है और आज कई अहम निर्णय होने हैं
