शिमला 25-5 -2020
हिमाचल में आज कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 14 मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं और 6 आज के सैंपल से आए हैं। जिनमें 8 काँगड़ा, 4 चम्बा, 4 शिमला 3 बिलासपुर 1 हमीरपुर से आये वहीं पांच मरीज ठीक भी हुए हैं। इसमें कांगड़ा के चार व हमीरपुर का एक मरीज शामिल है। साथ ही पिछले 24 घंटे में हिमाचल (Himachal) दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। इसमें हमीरपुर की एक महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ा है तो मंडी में रत्ती तहसील बल्ह की महिला की मौत हुई है। हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 223 पहुंच गया है। साथ ही 151 एक्टिव मामले हैं। 67 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही पांच की मृत्यु हुई है।