शिमला।
हिमाचल में अब 15 कोरोना एक्टिव केस,12 ठीक हुए,4 बाहर है 1की मौत हो चुकी है कुल अब तक 32 केस पॉजिटिव आये थे हिमाचल में तीन और कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं। मेडिकल कालेज नेरचौक में भर्ती चंबा जिला के चार जमातियों में से तीन की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब इन्हें अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी। अब हिमाचल में 15 एक्टिव केस रह गए हैं।
वहीं,आज 159 सैंपल जांच के लिए आए थे।सभी 159 नेगेटिव रहे हैं।आईजीएमसी में 82 सैंपल जांचे गए और सभी नेगेटिव रहे हैं। अन्य अस्पतालों से आये बाकि सैम्पल भी आज नेगिटिव आये है
