शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले सामने आए हैं। कुछ देर पहले ताजा मामला ऊना जिला से सामने आया है। ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक आईटीबीपी का जवान है। यह युवक 28 मई को दिल्ली से आया था और होम क्वारंटाइन में था। इससे पहले आज सुबह किन्नौर, बिलासपुर, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी में कोरोना से मामले सामने आए हैं। किन्नौर जिले में पति-पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला कांगड़ा में 4, हमीरपुर में 2 और मंडी में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शिमला के रामपुर और बिलासुपर जिले में एक-एक मामला आया है। वहीं चंबा जिले से कोरोना संक्रमण का एक नया मामला आज सामने आया है। इसके साथ ही आज हिमाचल में आठ लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें छह लोग कांगड़ा जिला के जबकि दो लोग ऊना जिला के हैं।
