शिमला। हिमाचल में हर रोज कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं। नए मामले आने से ठीक होने वालों की रफ्तार ज्यादा है। ऐसे में हिमाचल में रिकवरी रेट 60 फीसदी के करीब पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कल शाम के बुलेटन के बाद कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 26 मरीज ठीक हुए हैं। पॉजिटिव मामलों में ऊना से 3 चंबा से 2, हमीरपुर से 2, कांगड़ा से 8, शिमला से 1, सिरमौर से 1 व सोलन से 2 मामले सामने आए हैं है। इसके अलावा आज 26 लोग ठीक हुए हैं बिलासपुर का 1, चंबा के 3 हमीरपुर के 7 कांगड़ा के 3, मंडी के 2, शिमला का 1, सोलन के 8 व ऊना का 1 मरीज ठीक हुआ है। हिमाचल कुल कैसे का आंकड़ा 470 पहुंच गया है। एक्टिव केस 177 रह गए हैं। अब तक 276 मरीज ठीक हो चुके हैं। 6 की मौत हुई है।
