हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग को बीते दिन भेजे सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार सुबह मिली। जिला सोलन में एक्टिव पॉजिटिव मामलों का आकड़ा 15 पहुंच गया है।प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 295 है। इसमें सर्वाधिक 101 मामले अकेले हमीरपुर जिले से हैं। हमीरपुर जिले में 21 मई से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सभी कोरोना संक्रमित मुंबई, राजस्थान और दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटीन हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है कुल आंकड़ा भी 300 के आस पुहुँचने वाला है
