हिमाचल में 954 सैम्पल हुए है उनमें 922 नेगिटिव आए हैं। जिनमें 32 पॉजिटिव आये हैं जिसमें 18 हिमाचल के अस्पतालों में उपचाराधीन है 9 की रिपोर्ट नेगिटिव आयी है 4 हिमाचल से बाहर है 1 की मौत हो गई हैं गौरतलब हैं कि नालागढ़ से IGMC में भर्ती तीन व्यक्तियों को दूसरी बार नकारात्मक परीक्षण किया गया है, इसलिए उन्हें ठीक किया जा सकता है लेकिन अभी तक छुट्टी नहीं दी गई है।इसी तरह टांडा में भर्ती 4 व्यक्तियों का दूसरी बार नेगिटिव रिपोर्ट।आई है क कुल 9 का ईलाज हो चुका हैं और 18 सक्रिय मामले अभी भी राज्य में उपचाराधीन हैं।
