कोरोना वाईरस के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील जनता कर्फ्यू का असर देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी खूब देखने को मिल रहा है राजधानी शिमला के मालरोड ,लोअर बाजार को ऊपरी शिमला के ठियोग, रामपुर जुब्बल, चौपाल, व रोहडू में बाजार पूरी तरह से बंद है एका दुक्का लोग बहुत जरूरी काम जिनको है वही सड़क पर है अन्यथा सभी लोग इस जनता कर्फ़्यू का समर्थन कर रहे दुकाने बन्द होने के साथ ,गाड़िया सड़कों पर बिल्कुल न के बराबर चल रही हैं


