हिमाचल प्रदेश में आज शुरुआती जांच में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के चलते सरकार भी अलर्ट हो गई है। शुरुआती जांच में मामले पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। साथ ही सरकार ने कल ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हो सकती है। और साथ ही विधानसभा के बजट सत्र को स्थगित करने को लेकर भी निर्णय हो सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलहाल विधानसभा के बजट सत्र को स्थगित करने का निर्णय नहीं लिया गया है। कल ऑल पार्टी मीटिंग है, उसमें निर्णय होगा गौरतलब हैं कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र चला हुआ है। एक सप्ताह की छुट्टियों के बाद 23 मार्च को बजट सत्र दोबारा शुरू होगा। यह 1 अप्रैल तक चलना है। कोरोना वाईरस के मामले पॉजिटिव आने के बाद अब विधानसभा सत्र को स्थगित करने का निर्णय कल हो सकता है
