शिमला।
हिमाचल में एटीएम भी बिना सेनेटाइज प्रयोग नहीं हो सकेंगे। सरकार ने बैंकों को एटीएम को भी सेनेटाइज करने के आदेश दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एटीएम को सेनेटाइज करने के आदेश दिए गए हैं। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालता है तो उसके बाद एटीएम को सेनेटाइज किया जाए। सेनेटाइज की प्रक्रिया के बाद ही दूसरा व्यक्ति पैसे निकालने एटीएम में प्रवेश करे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई पॉजीटिव मामला नहीं आया है। केवल 8 मामले संदिग्ध थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। मास्क और सैनिटाइजर काफी मात्रा में उपलब्ध हैं। अगर कोई मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी करता है तो किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई मास्क और सैनिटाइजर को एमआरपी मूल्य से अधिक बेचता है तो उस पर कार्रवाई के आदेश दिए है