शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खौफ को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 जून तक च्विंगम या बबल गम और इसके समांतर खाद्य वस्तु के बेचने और खाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। च्विंगम खाते वक्त लोग अक्सर थूकते हैं जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा हो सकता है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने च्विंगम पर अगले तीन महीने तक बेचने और खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दुकानदारों को च्विंगम और इसके समांतर खाद्य वस्तु न बेचने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि बच्चों समेत कई लोगो को अकसर आपने च्विंगम खाते हुए देखा होगा जो च्विंगम खाते खाते थूकते रहते हैं इससे आज सक्रमण फैलने का खतरा है जिसको देखते हुए ेएतीयहातन सरकार ने ये कदम उठाया हैं
