कोरोना का ख़ौफ़:मनाली में बाजार और होटल 31 मार्च तक बंद,पर्यटकों से न आने की अपील

कोरोना का ख़ौफ़:मनाली में बाजार और होटल 31 मार्च तक बंद,पर्यटकों से न आने की अपील

अगर आप पर्यटन नगरी मनाली घूमने आ रहे हैं तो अपना कार्यक्रम रद कर दें। कोरोना वायरस के कारण व्यावसायिक संगठनों ने मनाली प्रशासन संग मिलकर सोमवार से 31 मार्च तक मनाली को बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि, इमरजेंसी सप्लाई जारी रहेगी। लेकिन बाकी सब दुकानें और होटल बंद रहेंगे। मनाली को बंद रखने की मुहिम तीन दिन से चली हुई थी लेकिन आज सभी ने प्रशासन के समक्ष अपनी सहमति जताई और 31 मार्च तक पर्यटन नगरी को बंद करने का निर्णय लिया है।मनाली बाजार सहित पलचान पंचायत ने भी बैठक कर सभी पर्यटन गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया है। पलचान प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया सभी पांच गांव के लोगों ने पर्यटन गतिविधियों को सर्वसम्मति से बंद करने का निर्णय लिया है। मनाली के मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल मनाली, होटल एसोसिएशन, एचपी ट्रेवल एसोसिएशन, होम स्‍टे, बीएंडबी, हिमाचल टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, जीप यूनियन, वॉल्वो यूनियन, लग्जरी कोच, कोट बूट यूनियन, पंचायतों के प्रधान, नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष सायला लामा सहित समस्त व्यवसाय से जुड़े एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश अधिकतर पर्यटक स्थलों पर भीड़ होते हैं जिसके चलते वाईरस फैलने का ज्यादा खतरा हैं और मनाली शिमला औऱ अन्य सभी पर्यटक स्थलों भी प्रशासन और व्यवसाय से जुड़े लोगों को ऐसे ही फैसले लेने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *